Thursday, 2 February 2017

Vastu समाधान:Vastu Tips

#स्वास्तिक के साथ शिक्षा एंव अध्ययन का विकास करें  हर प्राचीन सभ्यता किसी न किसी रूप में स्वास्तिक का इस्तेमाल करती रही है ।किसी भी जगह में स्वास्तिक की रचना करके आप परम चेतना के साथ उसका तालमेल बैठा सकते हैं ।किसी भी क्षेत्र में सिर्फ एक स्वास्तिक बना कर हम अपने वास्तु क्षेत्र को स्वाभाविक रूप से शाश्वत के साथ संबंध कर सकते हैं ।अपने बच्चों का ध्यान अध्ययन और शिक्षा में लगाने के पश्चिम-दक्षिण -पश्चिम क्षेत्र में स्वास्तिक लगायें ।यह उनके अध्ययन में अच्छा प्रदर्शन कराने में कारगर रहेगा ।