Vastu Services, Vastu Course,Vastu Tips , Vastu classes ,Vastu Blogs, Vedic Vastu, Modern Vastu, Ancient Vastu, numerology,Ankjyotish,Numero Tips in Hindi & English
Monday, 30 January 2017
Friday, 27 January 2017
Sunday, 22 January 2017
Thursday, 19 January 2017
Vastu समाधान:Numerology Tips
- Numerology Tips:दोस्तों आज हम बात करेगें अंकज्योतिष कि मुलांक - भाग्यांक- नामांक कि सभी बात करते हैं ।परन्तु इसका एक और पहलु भी हैं और वो है मासांक । ⚫21 दिसंबर से 20 जनवरी के मध्य जन्में जातक की राशि मकर है । ⚫इसका अंक 8 है और स्वामी शनि। ⚫ऐसे लोग अधिक परिश्रमी होते है । ⚫यह अपने श्रम से सफल होते है,परन्तु झगड़ालु प्रवृत्ति के होते है । ⚫इनका वैवाहिकी जीवन कष्ट भरा होता है और अपने भाग्य का स्वंय ही निर्माण करते हैं । ⚫यह कार्य इस ढंग से करते हैं कि हानि ना हो और एक साथ कई कार्यों को करने में सक्षम होते है । ⚫शनि के प्रभाव के कारण जीवन में परेशानीयों का आना -जाना लगा रहता है । ⚫इनको घर का सुख कम मिलता है,इसलिये पारिवारिक अशांति रहती है । ⚫इनके विवाह में विघ्न आते है और विलम्ब भी होता है। ⚫इनको घर का सुख कम ही मिलता है । ⚫इनकी व्यापारिक बुद्धि अच्छी होती है और सफल भी होते है । ⚫आपके लिए शुभ दिन शुक्रवार,गुरूवार व बुधवार है । ⚫आपके लिए शुभ रंग सफेद,खाकी व हरा शुभ है । ⚫मूनस्टोन आपके लिए शुभ रत्न है । ⚫शनि महाराज की उपासना करें । ##### जय श्री राम ###### Mobile no.:9414310546 Tips
Monday, 16 January 2017
Vastu समाधान : Vastu Tips
Vastuसमाधान : Vastu Tips
पश्चिम (WEST) : प्राप्तियों अौर लाभों का क्षेत्र - इस क्षेत्र की उर्जा यह सुनिश्चित करती है कि अापके द्वारा उठाया गया कोई भी कदम अथवा प्रयास व्यर्थ नहीं जाएगा । यह क्षेत्र अापको बिना थके कार्य करने कि उर्जा भी प्रदान करता है अौर तेजी से काम करने की दक्षता भी । यह उर्जा शरीर के लिए भोजन जैसा काम करती है। यह भोजनकक्ष के लिए अादर्श क्षेत्र है । यहां बेडरुम अौर डाइनिंग से बढें शुभ-लाभ प्राप्तियाँ .।Friday, 13 January 2017
Vastu समाधान - Best vastu Tips
जय श्री राम वास्तु एंव अंकज्योतिष सलाहकार नाथावत मानवेन्द्र सिहं (9414310546)
Thursday, 12 January 2017
Vastu समाधान
वास्तु टिप्स दक्षिण-दक्षिण-पूर्व (SSE) : शक्ति और अात्मविश्वास का क्षेत्र - यदि किसी भवन में यह क्षेत्र कमजोंर है,तो इसमें रहने वाले लोग शक्ति, सहनशक्ति , जोश एंव पौरुष में कमी महसूस करेंगे। वे अालस्य में फंसे रहेंगे; उत्साह की कमी अौर अात्मविश्वास से रहित महसूस करेंगे । यह रसोइ घर के लिए अादर्श क्षेत्र है । दक्षिण-(S) : अाराम व यश का क्षेत्र - यह क्षेत्र दिनभर कि थकान के बाद अापको पुन: ऊर्जावान बनाने में सहायता प्रदान करता है । सबसे महत्वपूर्ण, यह शोहरत ,पहचान अौर सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाने वाला क्षेत्र है । गृहस्वामी के शयनकक्ष के लिए अादर्श क्षेत्र है । बेडरुम या ध्यान कक्ष इस दिशा में बनाकर पायें गहरी नींद अौर अांतरिक शांति ।
जय श्री रामVastuसमाधान
Tuesday, 10 January 2017
Vastu समाधान: Vastu समाधान
Vastuसमाधान : Best Vastu Tips
Monday, 9 January 2017
Vastu समाधान
आज का वास्तु टिप :- रोज काम मे आने वाली छोटी -छोटी वास्तु टिप्स ।
⚫दक्षिण -पूर्व मे बना स्टोर धन के आगमन को धीमा करता है । वव्यापारिक लोगो के लिए यह स्टोर विस्तार की योजना को धीमा करता है, जो धन के आगमन को कम करता है और बिजनेस हाउसेज को धन की वसूली मे दिक्कते आती है ।इसलिए इस घर मे रहने वाले लोग भविष्य के लिए धन प्राप्ति और खर्च से परहेज करते है ।
⚫दक्षिण जोन मे मेहमानो का कमरा बनाने की सलाह नहीं दी जाती है । यह आपके द्वारा किए गए प्रयासो की समाज में पहचान बनाने से रोकता है ।
⚫दक्षिण -दक्षिण -पश्चिम दिशा विसर्जन की दिशा है हमे यहा भी मेहमानो का कमरा नही रखना चाहिए ।इससे आपका प्रयोजन पूरा नही हो पाएगा और मेहमानो से सम्बंध भी खराब होते है ।
मानवेंद्र सिंह (वास्तुसलाहकार )
9414310546












