Monday, 9 January 2017

Vastu समाधान

आज का वास्तु टिप :- रोज काम मे आने वाली छोटी -छोटी वास्तु टिप्स ।
⚫दक्षिण -पूर्व मे बना स्टोर धन के आगमन को धीमा करता है । वव्यापारिक लोगो के लिए यह स्टोर विस्तार की योजना को धीमा करता है, जो धन के आगमन को कम करता है और बिजनेस हाउसेज को धन की वसूली मे दिक्कते आती है ।इसलिए इस घर मे रहने वाले लोग भविष्य के लिए धन प्राप्ति और खर्च से परहेज करते है ।
⚫दक्षिण जोन मे मेहमानो का कमरा बनाने की सलाह नहीं दी जाती है । यह आपके द्वारा किए गए प्रयासो की समाज में पहचान बनाने से रोकता है ।
⚫दक्षिण -दक्षिण -पश्चिम दिशा विसर्जन की दिशा है हमे यहा भी मेहमानो का कमरा नही रखना चाहिए ।इससे आपका प्रयोजन पूरा नही हो पाएगा और मेहमानो से सम्बंध भी खराब होते है ।
मानवेंद्र सिंह  (वास्तुसलाहकार )
9414310546

No comments:

Post a Comment