उत्तर पूर्व (NE) स्पष्टता एंव बुद्धि का क्षेत्र - यह प्रज्ञा और ध्यान का क्षेत्र है। दूरदृष्टि, पूर्वाभास , वि़जन ,प्रेरंणा सभी इसी क्षेत्र से आती है। यह ध्यान के लिए आदर्श क्षेत्र है। इस क्षेत्र में मंदिर रखकर नये वि़चारों का साथ सो़च में स्पष्टता पाएं। पूर्व-उत्तर-पूर्व (ENE) मंनोऱजन का क्षेत्र- इस क्षेत्र से आने वाली शक्ति आपकी सोच से नकारात्मकता हटाकर आपके दिमाग में सकारात्मक वि़चारों और प्राण शक्ति को भर देती है। यह अापके जीवन में मनोरंजन और ताजगी को संचालित करती है। पारिवारिक बैठक के लिये यह अादर्श क्षेत्र है। यंहा बाथ, स्पा या खेलने का स्थान जीवन में लाता है तरोताजगी,नई ,स्फूर्ति। पूर्व-दक्षिण-पूर्व (ESE) उत्कण्टा एंव विश्लेषण का क्षेत्र - इस क्षेत्र की उर्जा अापके विचारों को गहराई प्रदान करती है और चीजों को समझने के लिए एक गहरी सोच अापको देती है। क्षीण होने पर यह क्षेत्र विवेकहीन निर्णयों एंव निष्फल प्रयासों को देता है। इससे अति क्रियाशील होने पर विचार ही विचार रहते है;प्रयास नहीं । यह कपडें धोने के लिय़े अादर्श क्षेत्र है। मिक्सी अथवा जूसर इस जोन में मन मंथन से मुक्ति देता है। दक्षिण-पूर्व (SE) नगद क्षेत्र- यह नगद धन का क्षेत्र है जो अग्नि कोण के नाम से भी जाना जाता है। इस क्षेत्र की उर्जा अापके जीवन में जोश ,लगन और साहस का समावेश करती है। मौद्रिक पूंजी की उपलब्धता दक्षिण-पूर्व क्षेत्र की उर्जा का परिणाम है। यह कैश काउंटर या टेबल रखने के लिय़े अादर्श क्षेत्र है।यहां पर अग्नि होना सुनिश्चित करे धारा प्रवाह धन। जय श्री राम
No comments:
Post a Comment