- Numerology Tips:दोस्तों आज हम बात करेगें अंकज्योतिष कि मुलांक - भाग्यांक- नामांक कि सभी बात करते हैं ।परन्तु इसका एक और पहलु भी हैं और वो है मासांक । ⚫21 दिसंबर से 20 जनवरी के मध्य जन्में जातक की राशि मकर है । ⚫इसका अंक 8 है और स्वामी शनि। ⚫ऐसे लोग अधिक परिश्रमी होते है । ⚫यह अपने श्रम से सफल होते है,परन्तु झगड़ालु प्रवृत्ति के होते है । ⚫इनका वैवाहिकी जीवन कष्ट भरा होता है और अपने भाग्य का स्वंय ही निर्माण करते हैं । ⚫यह कार्य इस ढंग से करते हैं कि हानि ना हो और एक साथ कई कार्यों को करने में सक्षम होते है । ⚫शनि के प्रभाव के कारण जीवन में परेशानीयों का आना -जाना लगा रहता है । ⚫इनको घर का सुख कम मिलता है,इसलिये पारिवारिक अशांति रहती है । ⚫इनके विवाह में विघ्न आते है और विलम्ब भी होता है। ⚫इनको घर का सुख कम ही मिलता है । ⚫इनकी व्यापारिक बुद्धि अच्छी होती है और सफल भी होते है । ⚫आपके लिए शुभ दिन शुक्रवार,गुरूवार व बुधवार है । ⚫आपके लिए शुभ रंग सफेद,खाकी व हरा शुभ है । ⚫मूनस्टोन आपके लिए शुभ रत्न है । ⚫शनि महाराज की उपासना करें । ##### जय श्री राम ###### Mobile no.:9414310546 Tips
Vastu Services, Vastu Course,Vastu Tips , Vastu classes ,Vastu Blogs, Vedic Vastu, Modern Vastu, Ancient Vastu, numerology,Ankjyotish,Numero Tips in Hindi & English
Thursday, 19 January 2017
Vastu समाधान:Numerology Tips
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment