BEST VASTU TIPS दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम(SSW) : विसर्जन एंव अपव्यय का क्षेत्र : इस क्षेत्र की उर्जा अापके जीवन के लिए बेकार अौर अनुपयोगी सभी चीजों को अापकी जीवन से हटा देती है। इस उर्जा की अनुपस्थिति के परिणामस्वरुप समय, धन अौर प्रयास महत्वहीन चीजों, निष्फल विचारों , क्रियाकिलापों अौर बहस इत्यादि में व्यर्थ जाते है। यह शौचालय के लिए सर्वोतम क्षेत्र है। शौचालय या कचरा पात्र यहाँ पर बना कर खर्चों को काबू में करें।
दक्षिण-पश्चिम(SW): संबन्धों अौर दक्षता का क्षेत्र :यह दक्षता , विवाह पारिवारिक तालमेल, जुडाव, जीवन में स्थायित्व एंव रिश्तों का क्षेत्र है। यह क्षेत्र अापकी सोयी हुई प्रतिभाअों को भी जागृत करता है। अपनी दक्षता का विकास करने के लिए अपनी सब डिग्रियाँ, प्रमाण - पत्र अौर पुरस्कार इस क्षेत्र में रखे। यह कार्य स्थल के लिए अादर्श क्षेत्र है। बेहतरीन कर दिखाएँ यहा पर पितृों के चित्र रखकर।


No comments:
Post a Comment